तोरपा. लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को तोरपा में यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया. मेरा युवा भारत द्वारा आयोजित यह सद्भावना पदयात्रा तोरपा स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थल से प्रारंभ होकर मेन रोड होते हुए प्रखंड परिसर तक निकाली गयी. मार्च में श्रीहरि हाई स्कूल तोरपा, महात्मा एनडी ग्रोवर डीएवी स्कूल, बीकेबी मेमोरियल स्कूल, संत जोसेफ हाई स्कूल आदि के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भी सहभागिता की. इसके पूर्व मुख्य अतिथि राज्य के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक कोचे मुंडा, खेल मंत्रालय झारखंड की निदेशक ललिता कुमारी, यूथ ऑफिसर रौशन कुमार, भाजपा नेता संतोष जायसवाल, चंद्रशेखर गुप्ता, निखिल कंडुलना ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पदयात्राएं निकाली जा रही हैं. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल केवल गुजरात के नहीं, पूरे देश के नेता थे. उन्होंने युवाओं से अपील की कि विकसित भारत के निर्माण में प्रधानमंत्री के साथ कंधे से कंधा मिला कर सहयोग करें. पूर्व विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि जब देश रियासतों में बंटा हुआ था, तब सरदार पटेल ने अपनी अद्भुत समझदारी और दृढ़ इच्छाशक्ति से 562 रियासतों को भारत में शामिल कर देश को टूटने से बचाया. पटेल ने देश को जोड़ने का काम किया. कार्यक्रम का संचालन दीपक तिग्गा ने किया. मौके पर दीपक महतो, निखिल जायसवाल, केशव कुमार, बिनोद भगत, कृपा सिंधु बेहरा, सीमा देवी, प्राचार्य डॉ लक्ष्मी कांत नारायण बड़ाइक, किरण हेरेंज, रजनी हेमरोम, अशोक तिर्की सहित अन्य अनेक लोग मौजूद थे.
पटेल जी के बारे में जानकारी देना है उद्देश्य : ललिता कुमारी
खेल एवं युवा कार्य मंत्रालय की झारखंड राज्य की निदेशक ललिता कुमारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कार्यक्रम के उद्देश्यों की चर्चा करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी व विद्यार्थियों को पटेल जी के बारे में जानकारी देना तथा उन्हें देशभक्ति, एकता व भाईचारा के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि झारखंड सहित पूरे देश भर में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. कार्यक्रम के तहत जगह जगह पदयात्रा निकाली जा रही है. इसका समापन गुजरात के केवड़िया में होगा. इसके अलावा निबंध, रील, पॉडकास्ट आदि विषय पर प्रतियोगिता आयोजित की गयी. विजेताओं को 12 जनवरी को युवा दिवस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में सम्मानित करेंगे.
सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती को लेकर हुआ कार्यक्रमझारखंड सहित पूरे देश भर में इस तरह के कार्यक्रमतोरपा में मेरा युवा भारत ने निकाला यूनिटी मार्च
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

