13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन

बिरसा कॉलेज परिसर में एक दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

खूंटी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खूंटी ने सोमवार को बिरसा कॉलेज परिसर में एक दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में अंडर-12 और जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिरसा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. चंद्र किशोर भगत ने कहा कि विद्यालय और महाविद्यालय केवल डिग्री प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और कौशल विकास का केंद्र हैं. ऐसे आयोजनों से युवाओं में अनुशासन, निष्ठा और लक्ष्य के प्रति समर्पण का भाव विकसित होता है. एबीवीपी प्रदेश मंत्री प्रकाश टुटी ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस केवल एक तिथि भर नहीं बल्कि युवा शक्ति को राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में सक्रिय रूप से जोड़ने का अवसर है. खेल प्रभारी राजकुमार गुप्ता ने कहा कि तीरंदाजी इस क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान है. प्रतियोगिता के बाद अंडर-12 और जूनियर वर्ग के सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में एबीवीपी के प्रदेश सह मंत्री संतोषी कुमारी, मधुआ मुंडा, बसंत कुमार, आराधना मिश्र, नरेश, सुखराम मुंडा, रोशन सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel