खूंटी. कांग्रेस जिला कमेटी में रवि मिश्र को फिर से जिलाध्यक्ष बनाये जाने के खिलाफ में उतरी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को खूंटी डाक बंगला में प्रेस कांफ्रेंस किया. वक्ताओं ने कहा कि रवि मिश्र को कांग्रेस का फिर से जिलाध्यक्ष बनाये जाने का झारखंड प्रभारी के राजू के समक्ष प्रदर्शन किया गया था. जिसके बाद उन्होंने बुलाकर समस्या को सुना और इस विषय पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है. कांग्रेस प्रदेश सचिव वेद प्रकाश मिश्र ने कहा कि कांग्रेस के नियमानुसार जिला अध्यक्ष पद पर कम से कम पांच वर्षों तक पार्टी में कार्य करने का अनुभव रहना चाहिए. जबकि रवि मिश्रा को 2021 में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराते हुए कुछ ही दिनों के बाद खूंटी जिला अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया. यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरुण सांगा ने कहा कि आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के कारण और राहुल गांधी के कथन के अनुसार जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी भागीदारी पर खूंटी जिला में आदिवासी जिला अध्यक्ष होना चाहिए. प्रेस कांफ्रेंस को सोनू इमरान, कैसर खान ने भी संबोधित किया. मौके पर मुरहू प्रखंड अध्यक्ष पौलुस पूर्ति, मुरहू प्रखंड महासचिव अशोक महतो, जिला उपाध्यक्ष सुशील सांगा सहित अन्य उपस्थित थे.
कांग्रेस में जिलाध्यक्ष बनने के लिए कम से कम पांच वर्ष का अनुभव जरूरी : वेद प्रकाश
कार्यकर्ताओं ने रवि मिश्र का विरोध करते हुए आदिवासी को जिलाध्यक्ष बनाने की मांग की B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

