कर्रा. जरियागढ़ थाना क्षेत्र के कर्रा-जरियागढ़ मुख्य सड़क पर स्थित डहकेला गांव के समीप सड़क दुघर्टना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नौरिंगा गांव निवासी 40 वर्षीय संतोष तिर्की के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार संतोष तिर्की अपनी आपचे मोटरसाइकिल से कर्रा से अपना गांव नौरिंगा जा रहा था. तभी डहकेला गांव के समीप टेलीफोन टावर के समीप बांस से लदे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. संतोष तिर्की पिछले सात-आठ साल से अपने परिवार के साथ कर्रा महतो टोली में रहकर सब्जी का कारोबार करता था. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी जरियागढ़ पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया. बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

