सोनाहातू. पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के नावाडीह गांव के समीप मवेशी व्यापारियों से 15 लाख रुपये की लूटपाट करने के बाद भाग रहे लुटेरों की कार सोनाहातू पुलिस ने जब्त की. सोनाहातू के टांगटांग गांव के डोमड़ा सतीया के समीप शाम चार बजे कार छोड़कर कुछ लोग जंगल की ओर भाग गये. ग्रामीणों ने मामले को संदिग्ध समझते हुए तत्काल पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस स्थल पर पहुंची और कार को जब्त किया. डीएसपी ओम प्रकाश ने बताया कि सुइसा ओपी के नावाडीह गांव के समीप मवेशी व्यापारियों से 15 लाख रुपये की लूटपाट करने के बाद भाग रहे लुटेरों की कार (जेएच05डीक्यू-8866) को ग्रामीणों की सूचना पर जब्त किया गया. मालूम हो कि इसके पूर्व सात फरवरी को सोनाहातू थाना क्षेत्र के डांगडुंग पुल के समीप लुटेरों ने हथियार दिखाकर मवेशी व्यापारियों से सात लाख 85 रुपये लूट लिये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है