खूंटी. सांसद कालीचरण मुंडा ने कर्रा के डुमरगड़ी में स्थित लतरातू डैम का निरीक्षण किया. उन्होंने लतरातू डैम में नौका विहार किया. खूबसूरती को देखा. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विकास और पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. स्थानीय लोगों और पर्यटकों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को भी सुनी. इस अवसर पर सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा कि लतरातू डैम प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यटन का केंद्र बनेगा. इसके लिए समुचित प्रयास किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि पहले से यह पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो चुका है. इसे और बेहतर बनाया जायेगा. पर्यटकों के लिए सुविधाएं बहाल की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है