14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस का मनरेगा बचाओ अभियान की शुरुआत 11 से

सांसद कालीचरण मुंडा के आवासीय कार्यालय में कांग्रेस जिला कमेटी की ओर से प्रेस कांफ्रेंस किया गया.

खूंटी. सांसद कालीचरण मुंडा के आवासीय कार्यालय में शनिवार को कांग्रेस जिला कमेटी की ओर से प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रवि मिश्र ने कहा कि केंद्र सरकार मनरेगा के नियमों में बदलाव कर मजदूरों के अधिकारों को कमजोर करने का प्रयास कर रही है. इससे रोजगार के अवसर घटेंगे और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने कहा कि 11 जनवरी से मनरेगा बचाओ अभियान का शंखनाद किया जायेगा. इसके तहत समाहरणालय के समक्ष उपवास और धरना कार्यक्रम रखा गया है. उन्होंने कहा कि प्रखंडों और पंचायतों में भी मनरेगा बचाओ कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि खूंटी जिला कांग्रेस कमेटी यह संकल्प लेती है कि जब तक ग्रामीण गरीबों का हक उन्हें वापस नहीं मिलेगा, तब तक यह संग्राम नहीं रुकेगा. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आदिवासी मोर्चा विलसन तोपनो ने कहा कि आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा जीवनरेखा है. इसमें किसी प्रकार की कटौती या बदलाव गरीबों के हक पर सीधा हमला है. इसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन ने मनरेगा में किये जा रहे बदलाव को तत्काल वापस लेने की मांग की. उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार अपना निर्णय वापस नहीं लेती है तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा.

समाहरणालय के समक्ष उपवास और धरना कार्यक्रम होगाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel