बुंडू.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रधान कार्यालय बुंडू में गुरुवार को मोर्चा के संस्थापक सह पूर्व मुख्यमंत्री स्व शिबू सोरेन को शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गयी. विधायक विकास कुमार मुंडा ने कहा कि दिशोम गुरु ने अपने आंदोलन से झारखंड की अस्मिता और आदिवासियों की आत्मा की आवाज बनकर उभरे. उनके निधन से एक युग का अंत हो गया है. मौके पर जैक सदस्य राधारमण साहू, भवानी मुंडा, मनोज मंडल, ऋषिकेश महतो, प्रदीप मुंडा, गिरीश मुंडा, मेथा पाल, हीरा मुंडा, कोलेश्वर मुंडा, शिवनाथ मुंडा, सीता महतो, अरविंद कुमार, लखन मुंडा, बिरसा मुंडा, जगदीश मुंडा, सूरत दास, कालो शशि मुंडा, सोनाराम महतो, धीरज प्रामाणिक, अवधेश प्रामाणिक आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

