बुंडू. बुंडू थाना क्षेत्र स्थित रांची-टाटा मार्ग 33 पर शुक्रवार को डामरी मोड़ के निकट एक सड़क हादसा में राहे थाना क्षेत्र के हितजारा गांव निवासी विद्याधर महतो (50) की मौत हो गयी. वे अपनी बेटी और दो वर्षीय नतिनी को जितिया पूजा के अवसर पर तमाड़ थाना क्षेत्र के इचाडीह स्थित ससुराल से हितजारा गांव ले जा रहे थे. घटना के संदर्भ में परिजनों के अनुसार, तीनों बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान बुंडू थाना क्षेत्र के एनएच-33 स्थित डामारी मोड़ के पास बाइक का चक्का सड़क पर बने गड्ढे में चला गया. अचानक संतुलन बिगड़ने से सभी सड़क पर गिर पड़े. तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. सड़क हादसे में विद्याधर महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि उनकी बेटी और दो वर्षीय नातिन को हल्की चोटें आयी हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गांव में इस दुर्घटना से शोक की लहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

