खूंटी. व्यवहार न्यायालय परिसर में 29 नवंबर को आयोजित होनेवाले स्पेशल लोक अदालत की तैयारी को लेकर शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष रसिकेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रसिकेश कुमार ने स्पेशल लोक अदालत को सफल बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने अधिक से अधिक वादों का निष्पादन में सहयोग करने की अपील की. कहा कि वैसे लोग जिनका मामला न्यायालय में लंबित है और वाद सुलहनीय है या प्री-लिटिगेशन मामले हों. वे अपने-अपने वादों का निष्पादन कर सकेंगे. डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने बताया कि स्पेशल लोक अदालत में बिजली संबंधित मामले को लेकर आज बैठक की जा रही है. इससे संबंधित मामलों का निष्पादन हेतु प्री-कॉन्सिलिएशन भी किया जा रहा है. जो कि 28 नवंबर तक जारी रहेगा. मौके पर जिला जज प्रथम राकेश कुमार मिश्रा, अनुमंडलीय न्यायिक पदाधिकारी विद्यावती कुमारी, न्यायिक पदाधिकारी प्रथम अमित आकाश सिन्हा, एपीपी मनोज कुमार लकड़ा, एलएडीसी नम्रता कुमारी, निखिल कुमार मेहता सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

