बुंडू. महात्मा एनडी ग्रोवर डीएवी पब्लिक स्कूल बुंडू में गुरुवार को चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर रोटरी क्लब डाउन टाउन रांची की ओर से ऑर्किड हॉस्पिटल्स नारनोली डेंटल केयर और आइआरआइएस हॉस्पिटल्स रांची के सहयोग से आयोजित किया गया. शिविर में छात्रों की आंखों, दांतों और सामान्य स्वास्थ्य की जांच की गयी. तीनों अस्पतालों के लगभग 35 डॉक्टरों और नर्सों की टीम ने बच्चों की जांच कर स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिये. स्वच्छता और निवारक देखभाल के प्रति छात्रों को जागरूक किया गया. इस पहल से 300 से अधिक छात्र लाभान्वित हुए. सहयोगी अस्पतालों की ओर से छात्रों को स्वास्थ्य कार्ड भी प्रदान किये गये. विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक कुमार ने रोटरी क्लब डाउन टाउन रांची तथा सभी सहयोगी अस्पतालों का आभार जताते हुए कहा कि इस तरह के शिविर छात्रों के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए अत्यंत उपयोगी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

