खूंटी. शहर में धनतेरस का बाजार पूरी तरह से सज गया है. बाजार में इलेक्ट्रॉनिक्स, कार, बाइक, स्कूटी, सेकेंड हैंड वाहन, ऑटो, ईवी, होम अप्लायंस, ज्वेलरी सहित अन्य सामानों की बिक्री होगी. इसके लिए सभी दुकानों में ऑफर की बरसात की जा रही है. धनतेरस को लेकर कृष्णा ज्वेलर्स में गहनों की खरीदारी की जा रही है. बड़ी संख्या में ग्राहक दुकान में पहुंच रहे हैं. डायमंड, गोल्ड और सिल्वर की खरीदारी कर रहे हैं. दस ग्राम सोने की खरीदारी पर निश्चित उपहार दिया जा रहा है. शिफा टेलीकॉम में 20 से 30 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. निश्चित उपहार और कूपन दिया जा रहा है. इसके एबी एंड संस में दस हजार रुपये तक की कैशबैक, स्क्रैच कूपन, आकर्षक उपहार, जीरो डाउन पेमेंट पर ईएमआई, क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर ईएमआई सहित अन्य ऑफर दिये जा रहे हैं. कस्तूरी ज्वेलर्स में धनतेरस के अवसर पर डायमंड, सोना और चांदी के संग्रह रखे गये हैं. वहीं गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा की बिक्री हो रही है. मुस्कान टीवीएस में जीएसटी सुधार का फायदा दिया जा रहा है. हर गाड़ी की खरीद पर निश्चित उपहार भी है. एएम सेल्स में सेकेंड हैंड बाइक और स्कूटी की खरीद पर निश्चित उपहार के साथ-साथ महिलाओं के लिए भी उपहार दिये जा रहे हैं. अमित कम्युनिकेशन में मोबाइल, टीवी, फ्रिज सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स की खरीद पर उपहार और छूट सहित जीरो डाउन पेमेंट पर फाइनेंस किया जा रहा है. राज होंडा में टीवीएस की टू व्हीलर की खरीद पर उपहार और पांच हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर कम ब्याज दर पर वाहन दिया जा रहा है. तोरपा के कच्छप ऑटो मोबाइल में 98 प्रतिशत तक जीरो प्रोसेसिंग फीस पर लोन पर वाहन दिया जा रहा है.
धनतेरस को लेकर सजा बाजार, खरीद पर दी जा रही 20 से 30 प्रतिशत तक की छूटB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

