10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिरसा मुंडा की जयंती व झारखंड स्थापना दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम

15 नवंबर को जिलास्तर पर वृहद कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.

खूंटी.

बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और झारखंड स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर 15 नवंबर को जिलास्तर पर वृहद कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मंगलवार को उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में बैठक हुइ्र. जिसमें उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को राज्यस्तर से प्राप्त निर्देशों के आलोक में 11 नवंबर से 15 नवंबर तक आयोजित होनेवाले विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने अधिकारियों को शीघ्र तैयारियां पूर्ण करने को कहा. 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और झारखंड स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे होने का यह विशेष अवसर राज्य और जिले के लिए गौरव का प्रतीक है. उन्होंने अफसरों से कहा कि सभी कार्यक्रमों का आयोजन व्यवस्थित, आकर्षक व सफलतापूर्वक सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने संबंधित विभागों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि सभी कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करें. मौके पर परियोजना निदेशक, आइटीडीए, जिला कल्याण पदाधिकारी, डीसीएलआर, जिला योजना पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला खेल एवं पर्यटन पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, नजारत उप समाहर्ता सहित अन्य उपस्थित थे.

11 नवंबर से शुरू होंगे मुख्य कार्यक्रम :

उपायुक्त ने बताया कि 11 नवंबर से ही कार्यक्रमों की शुरुआत होगी. इस दौरान रन फॉर झारखंड, प्रचार वाहन के माध्यम से कार्यक्रमों की जानकारी और सांस्कृतिक प्रस्तुति, विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताएं, निबंध लेखन, चित्रांकन, क्विज प्रतियोगिताएं, पर्यटन स्थलों तक साइकिल रैली सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि इस वर्ष 15 नवंबर को उलिहातू में आयोजित होनेवाले कार्यक्रम को राजकीय बिरसा महोत्सव के रूप में भव्य तरीके से मनाया जायेगा.

उलिहातू में राजकीय बिरसा महोत्सव का होगा आयोजन

डीसी ने दी 11 से 15 नवंबर तक आयोजित होनेवाले कार्यक्रमों की जानकारीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel