बुंडू.
पंच परगना किसान महाविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एकता दिवस के रूप में शुक्रवार को मनायी गयी. कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के एनएसएस की तीनों इकाईयों के तत्वावधान में किया गया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता व सुरक्षा के प्रतीक सरदार पटेल विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. सभी ने राष्ट्रीय एकता व सुरक्षा की शपथ ली. इस अवसर पर डाॅ सुरेश गुप्ता व डाॅ कृष्णा मुंडा ने स्वतंत्रता संग्राम व भारत के नवनिर्माण में सरदार पटेल के योगदान का बखान किया. मौके पर डाॅ जीनिया नंदी, डाॅ जुगनू प्रसाद, डाॅ तरित सांगा, डाॅ बासुदेव महतो, डाॅ अरविंद साहू, सुरेंद्र राम, राजेन्द्र महतो, डाॅ तारकेश्वर कुमार डाॅ आराधना तिवारी, प्रो संगीता जायसवाल प्रतियोगी छात्र आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

