कर्रा. जरियागढ़ में मंडा पूजा सोमवार को झूलन कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया. मंडा पूजा में जरियागढ़ के अलावा विभिन्न गांव में शिव भक्ति में लीन रहे. पूजा में पुजारी नंदी दास ने विधि विधान के साथ 51 भोक्ता का पूजा अर्चना कराया. भोक्ताओं ने 24 घंटा निर्जला उपवास रहकर जलते हुए अंगारों में चलकर शिव भक्ति का परिचय दिया. सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि तोरपा विधानसभा पूर्व विधायक कोचे मुंडा, विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य जोरोंग आईंद उपस्थित थे. पूर्व विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि आज हमारे क्षेत्र के सभ्यता सांस्कृतिक का पहचान मंडा पूजा है. हर वर्ष बाबा साहेब की जयंती पर यहां मंडा मेला लगता है. उन्होंने डॉक्टर आंबेडकर को याद करते हुए कहा कि वे बहुत ही साधारण परिवार से थे लेकिन पढ़ाई में सभी आलिशान बंगला में रहने वालों को भी पीछे छोड़ दिया. मेला को सफल बनाने में मेला प्रभारी अजीत सिंह, रवि किशन, बाल किशुन महतो, मंडा पूजा संचालन समिति के अध्यक्ष कमलेश राम, मुकेश राम, भोला राम, कृष्णा राम, राकेश राम, संजीत राम, बबलू राम सहित अन्य का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है