बूंडू. अमानत अली इंटर कॉलेज बुंडू विद्यार्थियों के मानसिक, शारीरिक और नैतिक उन्नयन कार्यशाला के विभिन्न आयामों के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. महाविद्यालय के योगा प्रशिक्षक बबलू महतो के प्रतिनिधित्व में महाविद्यालय की छात्राओं ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जमशेदपुर में आयोजित अस्मिता योगासन सिटी लीग के तत्वावधान में आयोजित योगासन प्रतियोगिता मे 11वीं कक्षा कला संकाय की छात्रा माधुरी कुमारी ने द्वितीया स्थान प्राप्त कर रजत पदक प्राप्त किया. इसके अलावा कॉलेज के अन्य प्रतिभागी सभी छात्रों को सांत्वना पुरस्कार के साथ सर्टिफिकेट प्रदान किये गये. ग्रामीण परिपाटी के इन विद्यार्थियों का यह प्रयास पूरे पांच परगना के लिए गौरव और सम्मान बढ़ाया है. महाविद्यालय प्राचार्य अली अल अराफात और शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

