बुंडू. राजकीय बालिका उच्च विद्यालय बुंडू में विद्यालय भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास प्रखंड प्रमुख रामकुमार बिनझिया ने किया. मौके पर प्रखंड प्रमुख ने अपने संबोधन में शिक्षक एवं बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा सरकार महिला शिक्षा पर व्यापक रूप से काम कर रही है. बेटा से लेकर बिटियों की पढ़ाई लिखाई से सभी क्षेत्र में सरकार आगे बढ़ कर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि महिला शिक्षा से ही समाज के विकास संभव है. उन्होंने बालिकाओं एवं शिक्षकों को आदर्श माहौल में गुणात्मक शिक्षा देने पर बल दिया. मौके पर विद्यालय के प्रिंसिपल शिक्षक और कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

