बुंडू.
आदिवासी कुरमी समाज के तत्वावधान में प्रखंड स्थित सुमानडीह गांव में काला दिवस मनाया गया. तत्कालीन केंद्र की कांग्रेस सरकार द्वारा छह सितंबर को ही झारखंड और पूर्व की छोटानागपुर के कुरमी जाति को अनुसूचित जनजाति की सूची से हटाया गया था. इसके विरोध में कुरमियों ने काला दिवस मनाया. मौके पर आदिवासी कुरमी समाज के नेता शरदचंद्र महतो ने कहा कि तत्कालीन केंद्र की कांग्रेस सरकार ने संविधान निर्माण के पश्चात मनमानी करते हुए अनुसूचित जनजाति की सूची से कुरमी जाति को बाहर किया था. तीन दशक से यह समाज जनजाति दर्जा पाने के लिए लड़ाई लड़ रहा है. मौके पर योगेश्वर महतो, दुबराज महतो, लखीदास महतो, प्रदीप महतो, पूर्व प्रिंसिपल लोहार महतो, रूपन देवी, दया महतो, चौधरी महतो आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

