10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहीद दिवस को लेकर कोईल कारो जनसंगठन की बैठक

दो फरवरी के शहीद दिवस कार्यक्रम की तैयारी में लिये गये निर्णय

तोरपा. तपकरा के शहीद भवन में बुधवार को दो फरवरी शहीद दिवस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कोईल कारो जनसंगठन शीर्ष कमेटी की बैठक उपाध्यक्ष जोन जुरसेन गुड़िया की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से शहीद दिवस के दिन डूब क्षेत्र के गांव में पारिवारिक कार्यक्रम स्थगित रखने का निर्णय लिया गया. निर्णय लिया गया कि अगर किसी गांव के किसी परिवार में वैसा आयोजन होता है, तो उसका उत्तरदायी ग्राम सभा होगी. शहादत दिवस कार्यक्रम में सभी गांव को अपने ग्राम सभा के बैनर के साथ आने के लिए कहा गया. झारखंड उलगुलान संघ के संयोजक अलेस्टेयर बोदरा ने कहा कि कोईल कारो जनसंगठन, डूब क्षेत्र के सभी पारंपरिक ग्राम सभा तथा पड़हा व्यवस्था के लिए पेसा नियमावली – 2025 बहुत बड़ी चुनौती है. नवनिर्मित पेसा नियमावली में भू अर्जन और पुनर्स्थापन के विषय में पारंपरिक ग्राम सभा के पूर्व सहमति का प्रावधान तो किया गया है किंतु पारंपरिक ग्राम सभा के पहले बैठक के जिस कोरम और दूसरी बैठक में कोरम की बाध्यता समाप्त कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार नीति नियम की आड़ में अनुसूचित क्षेत्र के निवासियों के साथ जैसा व्यवहार कर रही है. उस परिस्थिति में डूब क्षेत्र के ग्रामीणों को एकजुट होकर संघर्ष के लिए तैयार होना होगा. बैठक में मसीहदास गुड़िया, जीवन हेमरोम, रेजन गुड़िया, निकोलस कंडुलना, जोसेफ गुड़िया, अमृत गुड़िया, पूरन प्रसाद गुड़िया, बिनोद गुड़िया, परमानंद कोनगाड़ी, झिरगा कंडुलना, एरियल कंडुलना, मदन सिंह, भजू कंडुलना, बेनेदिक्त नवरंगी सहित अन्य उपस्थित थे.

दो फरवरी के शहीद दिवस कार्यक्रम की तैयारी में लिये गये निर्णयB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel