बांध की मरम्मत से दर्जनों गांवों के किसानों को मिलेगा लाभ, क्षेत्र में होगी खुशहाली
प्रतिनिधि, खूंटीखूंटी सांसद कालीचरण मुंडा ने सोमवार को अड़की प्रखंड स्थित राजाबांध का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता सरोज कुमार, सहायक अभियंता, अड़की बीडीओ गणेश महतो सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान सांसद मुंडा ने बांध की वर्तमान स्थिति का बारीकी से जायजा लिया और जीर्णोद्धार कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने की आवश्यकता जतायी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजना से संबंधित सभी कागजी प्रक्रियाएं जल्द से जल्द पूरी की जाएं. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वे स्वयं विभागीय सचिव और सरकार से संवाद स्थापित कर योजना को शीघ्र धरातल पर लाने का प्रयास करेंगे. सांसद ने कहा राजाबांध के जीर्णोद्धार से दर्जनों गांवों के किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी, फसल की उत्पादकता बढ़ेगी और क्षेत्र में आर्थिक विकास का मार्ग प्रशस्त होगा.
पूरी तरह ठप हो चुकी थी सिंचाई
मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान लक्ष्मण मुंडा ने बताया कि राजाबांध कभी इस क्षेत्र की खुशहाली का प्रतीक था, लेकिन वर्षों से रखरखाव न होने के कारण इसकी नहरें जर्जर हो गयी हैं, जिससे सिंचाई पूरी तरह ठप हो चुकी है. लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता सरोज कुमार ने बताया कि यदि बांध की ऊंचाई छह फीट बढ़ा दी जाए, तो लगभग दो किलोमीटर लंबी पक्की नहर का पुनर्निर्माण किया जा सकता है, जिससे रबी फसल की सिंचाई संभव हो सकेगी. निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिला. मौके पर मो नइमुद्दीन खान, सोनाराम अहीर समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है