खूंटी. खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को शुरुआत की गयी. प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच केसीए और केसीए किड्स के बीच खेला गया. जिसमें केसीए किड्स 164 रनों से विजयी हुई. पहले बल्लेबाजी करते हुए केसीए किड्स की टीम ने 30 ओवर में 219 रन बनाये. जिसमें सर्वाधिक रन सनी मिश्रा ने 76, विराट कर 59, आदित्य कुमार गंझू 23, सिद्धार्थ ने 15 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में केसीए की ओर आयुष कुमार, विराट कुमार, इशांत ने एक-एक विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी केसीए की टीम 55 रन पर ऑल आउट हो गयी. कोई भी बल्लेबाज दहाई आंकड़ा पार नहीं कर पाया. गेंदबाजी में केसीए किड्स की ओर से रोहित मुंडा, विनायक मिश्रा ने दो-दो विकेट लिये. अंश होरो, आयुष कुमार माझी, श्रेयांश चौरसिया, सिद्धार्थ कुमार ने एक-एक विकेट लिये. प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड सनी मिश्रा को दिया गया. चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रियंक भगत ने उन्हें पुरस्कृत किया. उद्घाटन मैच के अवसर पर खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अवधेश कश्यप, कार्यकारिणी अध्यक्ष कृष्ण मोहन कुमार, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, सह सचिव देवा हस्सा, बैडमिंटन कोच सुमित पॉल लकड़ा, पवन कर, सोनू महतो, बिरसा भेंगरा, अभिषेक सहदेव, राजेश कुमार गंझू सहित अन्य उपस्थित थे.
अंडर 14 क्रिकेट B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

