प्रतिनिधि, खूंटी झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से शनिवार को मुरहू के केवड़ा, हेठगोवा, कुदा और गोड़ाटोली में सदस्यता अभियान चलाया गया. इस दौरान चारों पंचायत से लगभग 700 से अधिक लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलायी गयी. विधायक राम सूर्या मुंडा ने लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाया और उनका पार्टी में स्वागत किया. विधायक ने कहा कि दिसुम गुरु शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई में राज्य सरकार बेहतर काम कर रही है. इससे प्रभावित होकर बड़ी संख्या में लोग झामुमो से जुड़ रहे हैं. उन्होंने आम लोगों से पार्टी से जुड़ने की अपील की. वहीं, कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान को तेज करने का निर्देश दिया. कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष क्षेत्र की समस्याओं को रखा. ग्रामीणों ने जर्जर सड़क, बिजली, पेयजल सहित अन्य समस्याओं को दूर करने की मांग की. वहीं स्कूलों में बेंच डेस्क की कमी की समस्या रखा. विधायक ने कहा कि वे लगातार क्षेत्र का दौरा कर गांव-गांव की समस्याओं से अवगत हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जायेगा. राज्य में अपनी सरकार है. ऐसे में तेजी से क्षेत्र की समस्याओं को दूर कर खूंटी को उन्नत विधानसभा बनाया जायेगा. मौके पर मुख्य रूप से झामुमो मुरहू प्रखंड संयोजक प्रमुख सनिका बोदरा, सलन ओड़ेया, कुवंर सिंह मुंडरी, हेसेल पूर्ति, सहदेव मुंडा, तुरी मुंडा, सनिका ओड़ेया, एंथोनी ओड़ेया, बैजनाथ पाहन, शंकर ओड़ेया, आलोक ओड़ेया, सिक ओड़ेया, ख्रिस्टोफर पूर्ति सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है