19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू लदा जेसीबी, हाइवा व टर्बो जब्त व दो लोग गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के डोड़मा के पास से सीओ पूजा बिन्हा तथा थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय ने संयुक्त रूप से छापामारी कर अवैध रूप से बालू का परिवहन करते एक हाइवा, एक टर्बो व एक जेसीबी को जब्त किया है.

प्रतिनिधि, तोरपा थाना क्षेत्र के डोड़मा के पास से सीओ पूजा बिन्हा तथा थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय ने संयुक्त रूप से छापामारी कर अवैध रूप से बालू का परिवहन करते एक हाइवा, एक टर्बो व एक जेसीबी को जब्त किया है. अवैध रूप से भंडारण कर रखे गये 10 हजार घनफीट बालू को भी जब्त कर लिया गया है. मामले में तोरपा थाना में कुल पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जेल जानेवालों में डोड़मा तेली टोला के राजीव महतो तथा खूंटी थाना क्षेत्र के सिलादोन गांव का बिरसा सांगा शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार सीओ पूजा बिन्हा को डोड़मा तेली टोली के पास अवैध रूप से बालू का भंडारण की गुप्त सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर उन्होंने थाना प्रभारी प्रभात रंजन संग मंगलवार की रात लगभग 11 बजे छापामारी की. इस दौरान वहां पर बालू का अवैध परिवहन करते हाइवा, टर्बो व जेसीबी को पकड़ा. छापामारी होता देख बालू का परिवहन करते लोग भागने लगे. हालांकि दो लोगों को पकड़ लिया गया. गिरफ्तार लोगों ने बालू के अवैध उत्खनन, भंडारण व परिवहन में शामिल अन्य लोगों के नाम बताये हैं. जिनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सीओ ने बताया कि स्थानीय छाता नदी से अवैध रूप से बालू का उत्खनन कर भंडारण किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें