खूंटी. तोरपा प्रखंड की दियांकेल पंचायत का शनिवार को उप विकास आयुक्त आलोक कुमार ने निरीक्षण किया. उन्होंने बिरसा हरित ग्राम योजना 2025-26 के तहत क्रियान्वित बागवानी योजना का निरीक्षण किया. डीडीसी ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने फलदार और इमारती पौधों का निरीक्षण किया. अधिकारियों से पौधों की प्रजाति और गुणवत्ता से संबंधित जानकारी ली. उन्होंने आम के अतिरिक्त लीची, सेमियालता और अन्य मिश्रित फलदार पौधों को लगाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बताया कि विभागीय स्तर पर लीची, सेमियालता आदि फसलों का मानक प्राक्कलन और एसओपी उपलब्ध है. योजना के तहत विभिन्न प्रजाति के फलदार पौधे लगाये जा सकते हैं. जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी. डीडीसी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी तोरपा, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी और ग्राम रोजगार सेवक को लगाये गये पौधों की उत्तरजीविता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने पौधों की नियमित सिंचाई, घेरान और संरक्षण की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया. वहीं बागवानी योजना में बागवानी सखी की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने कार्य कर रहे मजदूरों से बातचीत कर मजदूरी भुगतान की स्थिति की जानकारी ली. मनरेगा अंतर्गत संचालित बिरसा सिंचाई कूप और अन्य योजनाओं का भी अवलोकन किया. उन्होंने कार्य की गुणवत्ता की जांच की तथा समय पर योजनाओं को पूरा करने के लिए कहा. बीडीओ को प्रखंड में बागवानी योजनाओं में पौधारोपण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया.
डीडीसी ने दियांकेल पंचायत का किया निरीक्षणB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

