प्रतिनिधि, बुंडू.
महात्मा एनडी ग्रोवर डीएवी पब्लिक स्कूल बुंडू में भारतीय राष्ट्रगीत की 150वीं वर्षगांठ व डॉ सीवी रमन की 137वीं जयंती के उपलक्ष्य में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. थाना पुलिस टीम ने स्कूल में विद्यार्थियों के बीच ज्ञानवर्धक सत्र का आयोजन किया. पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को नशाखोरी, साइबर अपराध और हानिकारक आदतों जैसे गंभीर सामाजिक विषयों पर मार्गदर्शन किया. इसके साथ ही जीवन में अनुशासन, जागरूकता और जिम्मेदार व्यवहार के महत्व पर बल दिया. पुलिस अधिकारियों ने पांच परगना क्षेत्र में अफीम की खेती व अन्य नशीली वस्तुओं से होनेवाले नुकसान के प्रति छात्रों को जागरूक किया. पुलिस टीम ने छात्रों को बताया कि गलत आदतें किस प्रकार व्यक्ति और समाज दोनों के लिए हानिकारक हैं. डिजिटल युग में सुरक्षित रहने और सही निर्णय लेने के उपायों की जानकारी दी. कार्यक्रम में छात्रों को नैतिक मूल्यों को अपनाने, व्यसनों से दूर रहकर समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया. प्रधानाचार्य दीपक कुमार ने पुलिस टीम के इस सराहनीय प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम, विद्यार्थियों में जिम्मेदारी और सजगता की भावना विकसित करते हैं. प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों से ज्ञान और धर्म के मार्ग पर चलने का आह्वान किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

