बुंडू. मेहनत सफलता की कुंजी है. दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ परिश्रम की पराकाष्ठा की जाये तो सफलता निश्चित है. यह बातें साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल, बुंडू में दो दिवसीय झारखंड मॉडल यूनाइटेड नेशंस जेएचएमयूएन 2025 के समापन समारोह में बोलते हुए बुंडू एसडीएम किष्टो कुमार बेसरा ने कही. उन्होंने आगे कहा कि ज्ञान ही मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी है. समापन समारोह में झारखंड मॉडल यूनाइटेड नेशंस के दूसरे दिन छात्रों ने वैश्विक मुद्दों पर सशक्त वाद-विवाद, कूटनीति और नेतृत्व कौशल का प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम में विभिन्न समितियों जैसे लोकसभा, जेएलए, एआईपीपीएम और आईपीसी ने अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया. श्रेष्ठ वक्ताओं में लक्ष्य जैन, अक्षरा कुमारी, वीर बिरसा सेन, रिशु मिश्रा, प्रियांशी साहू, प्राची दास, आरव जायसवाल, अनिकेत कुजूर, हर्षित राज, वीर बिरसा सेन, दीपिका कुमारी, आनवी महानंदी बड़ाईक, आस्था जायसवाल, आयुष्मान दत्ता, दिवाकर कुमार सिंह, शानवीर हल्दार, वैभव निखिल को नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र, मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया. साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल को श्रेष्ठ स्कूल के ख़िताब से नवाजा गया. बुंडू एसडीएम ने साउथ प्वाइंट के विजेताओं के हाथों में ट्रॉफी सौंपी. प्रतियोगिता में साउथ प्वाइंट के अलावा एनडी ग्रोवर डीएवी, बुंडू व सेंट जोंस, रांची के विद्यार्थियों ने भाग लिया. साउथ प्वाइंट के प्राचार्य सुभाष कुमार पाटनी ने जेएच मून में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं की सराहना की और विजेताओं को बधाई दी. कार्यक्रम की सफलता का श्रेय साउथ प्वाइंट के पूर्ववर्ती छात्र शांतनु पॉल व उनकी टीम को दिया. प्राचार्य ने कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी शिक्षकों के प्रति आभार जताया.
साउथ प्वाइंट बुंडू में झारखंड मॉडल यूनाइटेड नेशन कार्यक्रम का समापन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

