खूंटी. मुरहू पंचायत सभागार में शनिवार को खेल को बढ़ावा देने और बेटियों की प्रतिभा को नयी दिशा देने के उद्देश्य से बाल कल्याण संघ के तत्वावधान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर प्रखंड की 60 किशोरियों को हॉकी खेल का प्रशिक्षण के लिए आवश्यक सामग्री प्रदान की गयी. वहीं गांधी जयंती को लेकर स्वच्छता अभियान चलाने का संकल्प दिलाया. मुख्य अतिथि डीडीसी आलोक कुमार के नेतृत्व में पंचायत भवन में सफाई भी की गयी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खूंटी हमेशा से हॉकी की धरती के रूप में जानी जाती रही है. यहां से कई खिलाड़ी निकले हैं. जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि इन 60 बच्चियों को खेल सामग्री देकर केवल हॉकी का सामान नहीं दिया गया है, बल्कि इनके सपनों को पंख दिये गये हैं. खेल से शरीर मजबूत होता है, आत्मविश्वास बढ़ता है और टीम भावना विकसित होती है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन हर संभव सहयोग के लिए तैयार है. प्रमुख एलिस ओड़ेया ने कहा कि यह पहल केवल खेल तक सीमित नहीं है, बल्कि यह मानव तस्करी जैसी कुरीतियों के खिलाफ एक मजबूत फौज खड़ी करने जैसा कार्य है. उन्होंने कहा कि जब बेटियाँ खेल से जुड़ेंगी तो वे सुरक्षित रहेंगी और समाज में सकारात्मक बदलाव आयेगा. कार्यक्रम को उप प्रमुख अरुण साबू, बाल कल्याण संघ के निदेशक संजय मिश्र ने भी संबोधित किया. मौके पर कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

