खूंटी. तोरपा थाना क्षेत्र के इचा जंगल में अवैध बालू का परिवहन करते हाइवा को वन विभाग की टीम ने जब्त किया. मंगलवार की रात्रि लगभग 12 बजे हाइवा को जब्त किया गया है. गश्ती के क्रम में संदिग्ध रूप से बालू लदे वाहन को देख टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया. वन विभाग की टीम हाइवा को कब्जे में कर खूंटी स्थित वन प्रमंडल कार्यालय परिसर लेकर आयी. वाहन मालिक तथा फरार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. छापामारी दल में प्रभारी वनपाल अविनाश लुगुन, वनरक्षी संजय साहू सहित वन विभाग के अन्य कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

