खूंटी. खूंटी के सोनमेर में रविवार को हिंदू युवा जुटान का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के सैकड़ों लोग शामिल हुए. इस अवसर पर हिंदू युवाओं के सामाजिक विकास, रोजगार में अवसर, स्वरोजगार आदि विषयों पर जोर दिया गया. चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव मुकेश जायसवाल ने कहा कि युवाओं को व्यवसाय से जुड़ना चाहिए. कोई भी व्यवसाय छोटा नहीं होता है. शशांक राज ने कहा कि आज सरकारी योजनाओं में समुदाय की उपस्थिति कम होती जा रही है. जिसमें सुधार की आवश्यकता है. परमानंद सिंह ने कहा कि आज के समय में हिंदू युवा सिर्फ मोबाइल तक ही सीमित होते जा रहे हैं. जबकि हिंदू युवाओं को पढ़ाई-लिखाई के साथ धर्म कार्य में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. सौरभ कुमार साहू ने कहा कि आज हिंदू युवाओं को स्वरोजगार के अवसर भी तलाशने होंगे. पढ़ने वाले युवा नौकरी की तैयारी जरूर करें, लेकिन व्यवसाय आदि में भी जुड़ कर रहे. जुटान में कर्रा, खूंटी, मुरहू, तोरपा, लापुंग, बानो, तमाड़ और रांची सहित अन्य स्थानों से लोग पहुंचे थे. मौके पर संदीप सिंह, परमानंद सिंह, विष्णु दास, सत्यम कुमार, अनिल कच्छप, अंकित, रवि मेहता, पुष्पराज, रितेश सिंह, अभिषेक नायक सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

