तोरपा. प्रखंड में चौक-चौराहों पर लगायी गयी हाई मास्ट लाइट वर्षो से खराब हैं. चौक-चौराहों पर प्रकाश की व्यवस्था हो तथा यहां अंधेरा ना रहे इस उद्देश्य से लाखों रुपये खर्च कर हाई मास्ट लगाये गये थे. परंतु लाइट अधिस्थापन के कुछ महीनों बाद ही लाइट धीरे-धीरे जलना बंद हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार जिला योजना से तोरपा थाना चौक, कर्रा मोड़ के साथ साथ तोरपा प्रखंड के तपकारा में बाजार टांड तथा दशहरा टांड आदि जगहों पर लगायी गयी हाई मास्ट लाइट हाथी के दांत साबित हो रही हैं. इन जगहों पर लगी मास्ट लाइट सिर्फ दिखावे की वस्तु बन कर रह गयी है.
क्या कहते हैं लोग
कर्रा मोड़ तोरपा के
व्यवसायी राजेश साहू
बताते हैं कि हाई मास्ट लगाने के कुछ महीनों के बाद से ही यह खराब हो गयी. कर्रा रोड चौराहा पर लाइट बहुत जरूरी है. अंधेरा रहने से लोगों को परेशानी होती है.भाजपा नेता संतोष जायसवाल
कहते है कि जो एजेंसी है, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. जब वे बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सदस्य थे, उस वक्त प्रस्ताव पारित कर लाइट लगायी गयी थी. उन्होंने कहा कि जिला योजना से लाइट लगवायी गयी थी. इसे जल्द ठीक करायी जाये.प्रखंड के तपकारा निवासी
झामुमो नेता प्रदीप केशरी
कहते है कि तपकारा बाजार टांड व दशहरा टांड में लगा हाइ मास्ट लाइट महीनों से ख़राब है. लाइट रहने से राहगीरों, दुकानदारों सहित आमजन को भी सुविधा मिलती है.लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी पसरा रहता है अंधेरा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

