कर्रा. गोवा के अरपोरा गांव के रोमियो ब्रेसलैंड नाइट क्लब में आग लगने से 23 लोगों की मौत में झारखंड के कर्रा गोविंदपुर निवासी मोहित मुंडा की भी मौत हुई है. वह महज 20 वर्ष का युवक था. वह 11 माह पूर्व काम करने के लिए गोवा गया था. वहां वह रोमियो ब्रेसलैंड नाइट क्लब में खाना बनाता था. मृतक मोहित मुंडा के बड़े भाई अनिल मुंडा ने बताया कि मोहित पहली बार गोवा काम करने के लिए गया था. मोहित मुंडा का एक भाई विकास मुंडा गोवा में ही है. घटना की खबर मिलने पर रविवार को बीडीओ स्मिता नगेशिया, झामुमो युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राहुल केशरी, गोविंदपुर मुखिया मीना देवी सहित अन्य लोग मृतक के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों को ढ़ांढस बंधाया. झामुमो नेता राहुल केशरी ने पूरी घटना की जानकारी तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया को दी. विधायक सुदीप गुड़िया ने गोवा के सांसद व सरपंच से वार्ता करके शव को गांव तक पहुंचने की पहल की है. मोहित मुंडा के साथ-साथ लापुंग प्रखंड के फतेहपुर के सगे भाई प्रदीप महतो (21) और विनोद महतो (18) ने भी अपनी जान गंवायी. मिली जानकारी के अनुसार गैस सिलेंडर के फटने से आग भड़की. जिसके बाद क्लब में अफरा-तफरी मच गयी. अगलगी में तीनों युवकों की मौत हो गयी. तीनों युवक काम करने लिए करीब 11 माह पहले गोवा के अरपोरा गांव के रोमियो ब्रेसलैंड नाइट क्लब में गया हुआ था. घटना की सूचना मिलने के बाद दोनों गांव में मातम का माहौल है. रविवार सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे गांव में लोगों के घरों के चूल्हे नहीं जले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

