खूंटी. झारखंड राज्य खाद्य आयोग की प्रभारी अध्यक्ष सह सदस्य शबनम परवीन ने गुरुवार को खूंटी जिला का दौरा किया. दौरे के क्रम में उन्होंने परिषद भवन में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अंतर्गत संचालित योजनाओं की वस्तुस्थिति, शिकायतों का निष्पादन, झारखंड राज्य आकस्मिक खाद्यान्न कोष के जिला और पंचायत स्तर पर आवंटन तथा व्यय की समीक्षा की. उन्होंने जिले के पीडीएस दुकान, आंगनबाड़ी केंद्र और विद्यालयों का निरीक्षण किया. वहीं सभी पात्र लाभुकों को निर्धारित मात्रा में समय पर 100 प्रतिशत राशन वितरण, मेनू अनुसार मध्याह्न भोजन, धात्री-गर्भवती महिलाओं और बच्चों को दिये जाने वाले लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि राशन वितरण में विलंब की शिकायतों की स्थिति में संबंधित लाभुक को सवा गुना मुआवजे के साथ राशन उपलब्ध करें. मौके पर अपर समाहर्ता परमेश्वर मुंडा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी भीम उरांव, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रतिभा कुजूर, जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील सहित अन्य उपस्थित थे.
राज्य खाद्य आयोग की प्रभारी अध्यक्ष ने किया खूंटी का दौरा
आकस्मिक खाद्यान्न कोष के जिला और पंचायत स्तर पर आवंटन तथा व्यय की समीक्षा कीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

