खूंटी.
सशस्त्र सीमा बल की 26वीं वाहिनी के तत्वावधान में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत अड़की प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय जरंगा में शुक्रवार को ग्रामीणों और मवेशियों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लगाया गया. शिविर में 230 ग्रामीण और 250 पशुओं के स्वास्थ्य की जांच की गयी. चिकित्सा कमांडेंट अहमद फजल खान ने कहा कि एसएसबी जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए सदैव प्रतिबद्ध है. स्थानीय समुदाय ने समय पर चिकित्सा सहायता के लिए सशस्त्र सीमा बल के प्रति आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर मेडिकल कमांडेंट डॉ विजय कुमार, पशु चिकित्साधिकारी निरीक्षक कांति मोहरी, मुखिया चितरंजन सिंह मुंडा, वार्ड सदस्य सुरेंद्र सिंह मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

