खूंटी. एक्सिस बैंक की खूंटी शाखा और रेन हॉस्पिटल खूंटी के संयुक्त तत्वावधान में दस सितंबर को एक्सिस बैंक परिसर में आमलोगों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर में विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जांच की जायेगी. वहीं जरूरत पड़ने पर मरीजों को दवा दी जायेगी. शिविर में दिल्ली अपोलो और पटना मेदांता के चिकित्सक मरीजों को निःशुल्क परामर्श देंगे. रेन हॉस्पिटल के निदेशक डॉ रमन ने जिले के लोगों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है. उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को शिविर में आकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराने को कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

