कर्रा. जरियागढ़ थाना क्षेत्र के कैंची मोड़ राजा बागान के पास रविवार दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं एक अन्य को हल्की चोटें आयी है. गंभीर रूप से घायल युवकों की पहचान जोरोंग आईंद और नियारजन आईंद के रूप में की गयी है. दोनों जरियागढ़ के ईठे गांव के निवासी हैं. दुर्घटना में दोनों का दाहिना पैर टूट गया. हादसे के समय वे जम्हार बाजार से गोविंदपुर की ओर जा रहे थे. दूसरी बाइक पर सवार कर्रा निवासी छटू लोहारा और धानों स्वांसी गोविंदपुर से जम्हार बाजार की ओर आ रहे थे. धानों स्वांसी का कंधा और हाथ में फ्रैक्चर आ गया है. जानकारी के अनुसार ओवरटेक करने के प्रयास में उन्होंने अपना साइड छोड़ दिया और सामने से आ रहे बाइक सवारों को टक्कर मार दी. घटना की सूचना मिलते ही जरियागढ़ थाना से एएसआई परमेश्वर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को 108 एंबुलेंस से कर्रा सीएससी भेजा. वही पुलिस ने दोनों बाइकों को जब्त कर ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

