कर्रा. कर्रा प्रखंड के मालगो बाजार के समीप शनिवार को दो मोटरसाइकिल की आपस में भिड़ंत हो गयी. जिसमें बाइक सवार चार लोग घायल हो गये. घायलों में लौयकेल बनसटोली निवासी अमित होरो, काचू तोपनो, माइकल होरो और लुदरू गांव निवासी डुलवा संगा शामिल हैं. डुलवा संगा की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से कर्रा सीएचसी पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल खूंटी और रिम्स रांची रेफर किया गया. घटना में दोनों मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गये हैं. कर्रा प्रखंड में आये दिन सड़क दुघर्टना की संख्या बढ़ती जा रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार इसके पीछे मुख्य कारण शराब पीकर वाहन चलाने को माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

