प्रतिनिधि, तोरपा.
धान अधिप्राप्ति को लेकर प्रखंड स्तरीय समिति की बैठक बीडीओ नवीन चंद्र झा की अध्यक्षता में शनिवार को प्रखंड कार्यालय में हुई. जिसमें 15 दिसंबर से प्रारंभ हो रहे धान अधिप्राप्ति अभियान के संबंध में चर्चा की गयी. इसके अंतर्गत अधिक-से-अधिक किसानों को जोड़ने की योजना बनायी गयी. बैठक में बीडीओ ने कहा कि कोई भी किसान जो अपने उत्पादित धान को बेचना चाहते हैं, उन्हें इस योजना के लिए निबंधन कराना होगा. इसके लिए इ-उपार्जन पोर्टल पर, स्वयं के स्मार्ट फोन के माध्यम से अथवा प्रज्ञा केंद्र जाकर ऑनलाइन निबंधन करा सकते हैं. किसान इसके लिए अंचल कार्यालय में ऑफलाइन आवेदन भी दे सकते हैं. निबंधन के लिए जमीन के कागजात, आधार कार्ड, वंशावली व एक्टिव बैंक खाता आवश्यक है. उन्होंने बताया कि एक किसान अधिकतम 200 क्विंटल तक धान इन केंद्रों पर बेच सकते हैं. उन्होंने बताया कि बिक्री किये गये धान का मूल्य 24 घंटे के अंदर या अधिकतम सात दिनों के अंदर उनके बैंक खाते में एक मुश्त स्थानांतरित कर दिया जायेगा. पहले उन्हें यह रकम दो किश्तों में मिलती थी. जिससे किसानों को राशि प्राप्त करने के लिए काफी इंतजार करना पड़ता था. बीडीओ ने बताया कि इस वर्ष 2450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान का क्रय किया जायेगा. धान अधिप्राप्ति के लिए प्रखंड में पांच केंद्र चिह्नित किये गये हैं. प्रखंड में तपकरा, तोरपा, अम्मा, सुन्दारी के लैम्पस तथा गुफू में अवस्थित तोरपा महिला कृषि बागवानी स्वावलंबी सहकारी समिति में (एफपीओ) धान बेच सकते हैं. इन सभी चिह्नित केंद्रों में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गयी है. बीडीओ ने लैम्पस के अध्यक्ष सचिव को ईमानदारी पूर्वक कार्य करने तथा अधिक-से-अधिक किसानों को योजना का लाभ देने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी धान अधिप्राप्ति केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश भी दिया गया है. बैठक में अंचल अधिकारी पूजा बिन्हा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, लैम्पस के अध्यक्ष व सचिव, प्रखंड के जनसेवक सह दंडाधिकारी उपस्थित थे.किसानों से धान अधिप्राप्ति को लेकर प्रखंड स्तरीय समिति की बैठक
धान बेचने के लिए किसान ऑनलाइन व ऑफलाइन पंजीयन करायेंB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

