सोनाहातू.
रांची के जिला स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय राहे की छात्राओं ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से आयोजित जिला स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान व नवाचार प्रतियोगिता में स्वदेशी प्रौद्योगिकी का उपयोग पर मनीषा कुमारी व खुशबू कुमारी कक्षा आठ की छात्राओं ने द्वितीय पुरस्कार व भारत की खगोलीय उपलब्धि विषय पर कक्षा सात की चम्पा कुमारी व रूपाली कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. विद्यालय की वार्डेन व विज्ञान शिक्षिका परमेश्वरी कुमारी के मार्गदर्शन में तैयार मॉडल पर छात्राओं ने सफलता पायी. ज्ञात हो कि प्रखंड स्तर पर प्रथम आने पर इन छात्राओं ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में राहे प्रखंड का प्रतिनिधित्व किया है. छात्राओं के उपलब्धि पर वार्डन परमेश्वरी कुमारी, शिक्षिका बिमला कुमारी और शिक्षक प्रीतम कुमार ने हर्ष व्यक्त किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है