रनिया. रनिया प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. सोमवार को पंडित-पुरोहित के मंत्रोच्चारण के बीच पूजा संपन्न किया गया. मां दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा की पूजा अर्चना की गयी. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बेलसियागढ़ रनिया के पूजा पंडाल का उद्घाटन पंडित पुरोहित मुकेश मिश्रा ने मंत्रोचारण के साथ किया. वहीं रनिया निवासी शिवजी चौधरी ने फीता काटकर पंडाल का पट खोला. पंडाल परिसर में मुख्य अतिथि और रनिया थाना प्रभारी का स्वागत किया गया. मौके पर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष उज्ज्वल चौधरी, कृष्णा सिंह, बागुन साहू, धनेश्वर राम, रघुवीर चौधरी, कृष्णा नाग, शुभम दास, विप्लव कुमार, रितेश कुमार, चंदन चौधरी, सूरज नाग, कमलेश दास सहित अन्य उपस्थित रहे.
मरचा और अम्मापखना में दुर्गा पूजा का आयोजन
रनिया के मरचा और अम्मापखना में भी धूमधाम से दुर्गा पूजा का त्योहार मनाया जा रहा है. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति मरचा में पूजा को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष छत्रपाल साहू, शंभू केसरी, आशीष साहू, विष्णु मिश्रा, सतीश साहू, सूरज चौधरी, चिंटू केसरी, राजीव हजाम, अमित केसरी, अनूप केसरी सहित अन्य का योगदान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

