खूंटी.
जल संसाधन विभाग (लघु सिंचाई), झारखंड सरकार के तत्वावधान में शुक्रवार को डीआरडीए सभागार में सातवीं लघु सिंचाई गणना, द्वितीय जल निकाय गणना और प्रथम स्प्रिंग गणना के सफल संचालन को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला की शुरुआत उप विकास आयुक्त आलोक कुमार ने की. कार्यशाला में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, जनसेवक, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक समेत अन्य को उक्त गणना कार्य के क्रियान्वयन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी. बताया गया कि लघु सिंचाई गणना, जल निकाय गणना और स्प्रिंग गणना के अंतर्गत ग्राम स्तर तक किस प्रकार सर्वेक्षण कर डेटा संकलन करना है. वहीं मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से ऑनलाइन डेटा प्रविष्टि, फोटोग्राफ अपलोड व अन्य आवश्यक प्रक्रिया की भी जानकारी दी गयी. डीडीसी आलोक कुमार ने कहा कि जल संसाधन प्रबंधन और उपयोग क्षमता बढ़ाने के लिए सटीक तथा विश्वसनीय डेटा का संकलन अत्यंत आवश्यक है. सावधानीपूर्वक सर्वेक्षण कर गुणवत्तापूर्ण डेटा सुनिश्चित करें. मौके पर कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई श्रीकेश शिंकू, सहायक अभियंता रूपांकन डिविजन रांची राजकुमार नोनिया समेत अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

