तोरपा. विद्या विहार पब्लिक स्कूल तोरपा में शनिवार को हिंदी व अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके लिए बच्चों को टॉपिक दिया गया था. हिंदी भाषण प्रतियोगिता के लिए नर्सरी एवं बड विंग को मेरी धरती मां और मेरी मां फ्लावर विंग को किसान तथा फ्रैंग्रेंस विंग को एआइ की दुनिया टॉपिक दिया गया था. अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता के लिए नर्सरी एवं बड विंग को माई फादर तथा माय स्कूल फ्लावर विंग का माई आइडियल पर्सन तथा फ्रेंगेंस विंग को एडुकेशन एंड सेल्फ इम्प्रूवमेंट का टॉपिक दिया गया था. इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी भाषण क्षमता और आत्मविश्वास, का प्रदर्शन किया. हिंदी भाषण प्रतियोगिता में नर्सरी से किंजल होरो, बड विंग से अनिशा भेंगरा, वैदेहीश्री, अथर्व कुमार, फ्लावर विंग से ऐरॉन बोदरा, आशा कोंगाड़ी, अविनाशी आईंद तथा फ्रैग्रेंस विंग से रिया कुमारी, एलेन कंडुलना एवं पीहू कुमारी, अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता में नर्सरी से एंजेल हेरेंज, बड विंग से सार्थक सिंह, नित्या कुमारी, आरव कुमार, फ्लावर विंग से जोय सिप्रियन आईंद, विवेक बारला, समीक्षा कुमारी, फ्रेंग्रेस विंग से लाल अर्पित शाहदेव, कृष्णा प्रिया एवं निखिल हेमरोम विजेता बने. निर्णायक की भूमिका कविता जायसवाल एवं सेबेस्टियन धान ने निभाई. मंच का संचालन फिरदौस अंसारी एवं महिमा होरो के नेतृत्व में दिव्या नाग एवं मनिषा भेंगरा ने किया. सभी विजेताओं को विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नूरजहां, तोपनो ने शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

