खूंटी. मुरहू के हस्सा गांव में राजकीय कृत कन्या मध्य विद्यालय के छात्र सूरज मांझी की कुआं में डूबने से हुई मौत के बाद मंगलवार को जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील स्कूल पहुंचे. उन्होंने स्कूल और घटनास्थल का निरीक्षण किया. वहीं सोमवार को हुई घटना की जानकारी हासिल ली. अभय कुमार शील ने बताया कि उपायुक्त आर रॉनिटा के निर्देश पर एसडीओ द्वारा जांच टीम कमेटी गठित की गयी है. जांच में दोषी पाये जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. डीएसइ ने स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक अमरदीप साहू से विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ की. उन्होंने ग्रामीणों और शिक्षकों से बच्चे के साथ हुई घटना के बारे जानकारी ली. प्रधानाध्यापक ने डीएसइ को बताया कि स्कूल में शुरू से ही पानी की घोर समस्या है. स्कूल परिसर मे पांच से छह बार बोरिंग करायी गयी, लेकिन पानी नहीं मिला. जिसके कारण बहुत दिनों से गांव में संचालित नल जल योजना का पानी से मध्याह्न भोजन तथा बच्चों को पानी मिलता था. पिछले तीन माह से आंधी तूफान में सोलर की एक यूनिट उड़ गयी. तब से स्कूल में पानी आना बंद हो गया है. शिक्षक ने बताया कि सभी बच्चों को पानी घर से ही बोतल में लाने को कहा गया है और सभी बच्चे पानी घर से ही लेकर आते हैं. सोमवार को सूरज मांझी के साथ अन्य बच्चे खाना खाने के बाद कुआं चले गये और यह घटना हुई. इसके बाद डीएसइ ने सूरज मांझी के परिजनों से मुलाकात की. उन्हें सांत्वना दिया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिया. ज्ञात हो कि सोमवार को मध्याह्न भोजन खाने के बाद पानी पीने के लिए कुआं के पास गये तीसरी कक्षा के छात्र सूरज मांझी की डूबने से मौत हो गयी थी.
बच्चे के शव को किया गया दफन
मंगलवार को सूरज मांझी के शव का अंतिम संस्कार किया गया. स्कूल प्रबंधन और ग्रामीणों की मौजूदगी में बच्चे के शव को स्कूल के समीप ही दफनाया गया. बच्चे की मौत से पूरे गांव में गम का माहौल है.
मुरहू बीडीओ और सीओ ने भी लिया जानकारी
मुरहू बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा और सीओ शंकर कुमार विद्यार्थी भी मंगलवार को हस्सा गांव पहुंचे. उन्होंने सूरज मांझी के पिता राधु मांझी से मुलाकात की. उनसे घटना की जानकारी ली. वहीं आपदा विभाग की ओर से बच्चे की मौत पर चार लाख रुपये मुआवजा देने का भरोसा दिया. इससे संबंधित जरूरी कागजी कार्रवाई भी पूरी की. उन्होंने तत्काल परिजनों को पांच हजार रुपये नकद प्रदान किया. वहीं शिक्षिका मोयलेन आंइद ने भी परिजनों को तीन हजार रुपये नकद प्रदान किया. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार ने स्कूल के प्रधानाध्यापक अमरदीप से मुलाकात कर भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने देने का निर्देश दिया. वहीं स्कूल में सूरज मांझी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी.
राधु मांझी की आर्थिक स्थिति खराब
मृतक सूरज मांझी के पिता राधु माझी के घर का माली हालत अच्छी नहीं है. वे अपनी पत्नी और बच्चे के साथ स्कूल के बगल में ही झोपड़ीनुमा घर में रहते हैं. मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें अब तक सरकारी आवास योजना का भी लाभ नहीं मिला है.
उपायुक्त के निर्देश पर एसडीओ ने गठित की जांच टीम
बीडीओ और सीओ ने परिजनों से की मुलाकात, मुआवजा देने की प्रक्रिया कीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

