बुंडू. बुंडू स्थित पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय प्रांगण परिसर स्वर्गीय राम दयाल मुंडा की जंयती के अवसर पर प्रिंसिपल सह वार्डेन भूमिका की देखरेख पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उन्होंने स्वर्गीय रामदयाल मुंडा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा स्वर्गीय मुंडा सांस्कृतिक आंदोलन के पुरोधा थे. संस्कृति की शिक्षा मानव समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. हमारी संस्कृति और विरासत को आगे बढ़ाने में मदद करती है. सांस्कृतिक शिक्षा हमें हमारी विरासत, संस्कृति, कला, संगीत, नृत्य, भाषा, दर्शन, ज्ञान और जीवन शैली के बारे में सीखने का अवसर देती है. मौके पर धनु नाग, गुरुवा लोहरा गौरेंद्र यादव, बासुदेव प्रसाद, सुनीता आदि ने विचार रखें. विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. डॉ रामदयाल मुंडा की जयंती मनायी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

