खूंटी. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती के उपलक्ष्य में अनिगड़ा स्थित एसजीवीएस अस्पताल में 25 दिसंबर से 14 जनवरी तक 151 लोगों की निःशुल्क मोतियाबिंद की सर्जरी की गयी. बुधवार को भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आनंद राम ने मरीजों के बीच कंबल का वितरण किया. संस्था के डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी स्मृति में हर वर्ष की तरह 25 दिसंबर से मकर संक्रांति तक मोतियाबिंद ग्रस्त रोगियों का ऑपरेशन किया जाता है. पद्मभूषण कड़िया मुंडा ने अपने संदेश में कहा कि अटल जी भारतीय राजनीति के ऐसे युगपुरुष थे. हम उनके बताए मार्ग पर चलकर संगठन से भारत को परम वैभव पर ले जायें. सत्ता आती-जाती रहेगी, पर सतत संगठन ही हमारी पूंजी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

