कर्रा. कर्रा प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों के कक्षा आठवीं में अध्ययनरत सामान्य जाति की कुल 29 छात्राओं के बीच मंगलवार को साइकिल वितरित की गयी. बीडीओ स्मिता नगेशिया ने लाभुक छात्राओं को साइकिल प्रदान किया. बीडीओ स्मिता नगेशिया ने कहा कि साइकिल का उपयोग सिर्फ विद्यालय जाने के लिए करना है. सरकार के द्वारा यह साइकिल इसलिए दी जाती है कि मध्य विद्यालय से उच्च विद्यालय की दूरी अधिक हो जाती है. ऐसी स्थिति में दूरी की वजह से विद्यालय छूटे नहीं और छात्राएं अगली कक्षा में नामांकन ले सकें. उन्होंने छात्राओं को मेहनत कर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया. कहा कि आज जितनी मेहनत करेंगे, कल उतनी ही सुख से रहेंगे. इस अवसर पर बीपीओ मनमोहन साहू, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

