खूंटी. खूंटी जिला के स्वांसी समाज की मासिक बैठक रविवार को सचिव विजय स्वांसी की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में जिला के सभी प्रखंडों से स्वांसी समाज के लोग पहुंचे थे. इसके अलावा रांची जिला के नगड़ी, बेड़ो, ओरमांझी, सरायकेला, खरसांवा के पदाधिकारी भी उपस्थित हुये. इस अवसर पर समाज के उत्थान को लेकर विचार-विमर्श किया गया. वहीं समाज के लोगों को शिक्षित होने और नशा का त्याग करने के लिए प्रेरित किया गया. इसके अलावा सामाजिक बैठक करने का भी निर्णय लिया गया. जिसके माध्यम से समाज की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में खूंटी जिलाध्यक्ष सुखलाल स्वांसी, रांची जिलाध्यक्ष विश्वकर्मा स्वांसी, सरायकेला खरसावां जिलाध्यक्ष दुलाल स्वासी, सहदेव स्वांसी, सहज स्वांसी, आनंद स्वांसी, अरविंद स्वासी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

