22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुशासन ही खेल की पहली शर्त : हरभजन सिंह

साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल बुंडू में शुरू हुआ वार्षिक खेल महोत्सव

बुंडू. साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल, बुंडू में वार्षिक खेल समारोह का विधिवत उद्घाटन बुधवार को किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व ओलिंपिक खिलाड़ी हरभजन सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में स्पोर्ट्स आईकॉन ज्ञान सिंह, खेल विशेषज्ञ अब्बास, खेल आइकॉन सजल कुंडू शामिल हुए. विद्यालय की छात्रा दीपिका के टीम ने मनमोहक स्वागत गान से अतिथियों का स्वागत किया. मार्च पास्ट, लैंप लाइटिंग और ऑथ सेरेमनी के पश्चात मुख्य अतिथि के उद्घोषण के साथ ही पहले दिन का खेल प्रारंभ हुआ. पहले दिन कबड्डी, रिले रेस, सेक रेस के मुकाबले संपन्न कराये गये. खेल के प्रारंभ होने से पहले विद्यालय के प्राचार्य सुभाष कुमार पाटनी ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को मोमेंटो और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. मुख्य अतिथि हरभजन सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल जीवन का एक अभिन्न अंग है. खेल के माध्यम से करियर बनाने के विकल्प खुले हुए हैं. खेलों में संजीदगी से भाग लें सफलता निश्चित है. 26 नवंबर से 29 नवंबर तक चलनेवाले इस खेल महोत्सव में कबड्डी, खो-खो, वॉलीवाल, चेस, क्रिकेट, बैडमिंटन, जेवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट थ्रो, योगासन, लॉन्ग जम्प, हाई जम्प, रिले रेस, 100 रेस, टग ऑफ वॉर, रोप स्किपिंग, बकेट बॉल, बलून ब्लास्ट, सेक रेस, मैथ्स रेस आदि कई खेल होने हैं. खेलों का समापन 29 नवंबर को होगा. विद्यालय के प्राचार्य सुभाष कुमार पाटनी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उनका आभार प्रकट किया. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की सचिव अर्चना जैन, कोषाध्यक्ष पीयूष चेल, प्रबंधन समिति के सदस्य संदीप दत्ता, विनय साहू, प्रवीण जायसवाल आदि मौजूद थें.

साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल बुंडू में शुरू हुआ वार्षिक खेल महोत्सव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel