खूंटी. धनतेरस और दीपावली को लेकर जिले में बाजार सजने लगे हैं. बाजार में नये उपकरण, उत्पाद और अन्य सामानों की भरमार होने लगी है. हर दुकानदार ग्राहकों को लुभाने के प्रयास में जुट गया है. कंपनियों के साथ-साथ दुकानदार अलग-अलग ऑफर लेकर ग्राहकों को लुभाने के लिए तैयार हैं. वहीं जीएसटी की दर में संशोधन के बाद कई सामानों के दामों में भारी कमी हो गयी है. ग्राहक इसका भी लाभ उठा रहे हैं. बाजार में बाइक और कार के शोरूम सज रहे हैं. धनतेरस को लेकर बड़ी संख्या में बाइक और स्कूटी की बिक्री होने की उम्मीद है. इसे लेकर शोरूम में अभी से ग्राहकों की बुकिंग करना शुरू कर दिया गया है. अलग-अलग कंपनियां बाइक और स्कूटी में अलग-अलग स्कीम और ऑफर दे रही हैं. शहर के पिपराटोली स्थित राज होंडा में लोन और एक्सचेंज मेला लगाया जा रहा है. जिसमें महज पांच हजार रुपये के डाउन पेमेंट पर होंडा की बाइक और स्कूटी फाइनेंस की जा रही है. हर खरीद पर स्क्रैच कूपन दिया जा रहा है. शोरूम के संचालक ने बताया कि जीएसटी के कम होने से वाहनों की मांग बढ़ गयी है. शोरूम में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. अब तक करीब 60 बाइक और स्कूटी की बुकिंग हो चुकी है. उन्होंने कहा कि शोरूम में हर रेंज की बाइक और स्कूटी उपलब्ध है. इधर बाजार में सेकेंड हैंड बाइक और स्कूटी की भी मांग अधिक देखी जा रही है. स्टील, कांसा और अन्य धातु के बर्तन और अन्य घरेलू उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, मोबाइल सहित अन्य सामानों की काफी मांग है. जगदंबा स्टील में ग्लास टोप चुल, मिक्सी, इंडक्शन, गीजर, वाटर प्यूरीफायर में 20 से 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. स्टील बर्तन कुकर और अन्य आइटम में दस से 50 प्रतिशत तक की छूट के साथ कई ऑफर भी दिये जा रहे हैं.
सभी दुकान और शोरूम सजाये जा रहे हैं, ऑफर की भरमार
जीएसटी की दर में संशोधन का ग्राहकों को मिल रहा है लाभ B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

