एकलव्य विद्यालय के संचालन को लेकर बैठक
प्रतिनिधि, खूंटीउप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम ने गुरुवार को एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के संचालन लेकर बैठक की. जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद राम ने बताया कि जिले में पांच एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का संचालन हो रहा है. वर्तमान में दो विद्यालय कर्रा के कुदा और खूंटी के रेवा में बनकर पूरी तरह से तैयार है. डीडीसी ने इन विद्यालयों में शीघ्र पठन-पाठन प्रारंभ करने, बच्चों के नामांकन, प्रधानाध्यापक और रसोइयों की नियुक्ति, बच्चों के भोजन, बेड, चेयर, टेबल, साफ-सफाई समेत अन्य जानकारी ली और निर्देश दिया.
आकांक्षी जिला को लेकर बैठक :
उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम ने गुरुवार को आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति की बैठक की. बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, कृषि, पशुपालन, जेएसएलपीएस समेत विभिन्न विभागों से संबंधित विकास कार्यों को लेकर प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा किया. डीडीसी ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत लक्ष्यों को पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर जिला योजना पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, डीपीएम सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है