खूंटी. कल्याण विभाग द्वारा संचालित बिरसा मुंडा ट्राइबल लाइब्रेरी सह बहुद्देश्यीय सभागार के निर्माण कार्य का शनिवार को उपायुक्त आर रॉनिटा ने निरीक्षण किया. उपायुक्त ने भवन निर्माण की वर्तमान प्रगति, उपयोग हो रहे निर्माण सामग्री की गुणवत्ता और निर्माण कार्य के तकनीकी पहलुओं की जानकारी ली. उन्होंने निर्माण एजेंसी और संबंधित विभागीय अधिकारियों का कार्य की प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा कि निर्धारित समय सीमा के भीतर भवन का निर्माण पूर्ण करें. उन्होंने विशेष रूप से कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान देने के लिए कहा. वहीं यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी निर्माण कार्य स्वीकृत मानकों और तकनीकी दिशा-निर्देशों के अनुरूप हों. उपायुक्त ने कहा कि बिरसा मुंडा ट्राइबल लाइब्रेरी-सह-बहुउद्देश्यीय सभागार का निर्माण से जिले के युवाओं और विद्यार्थियों को अध्ययन और सामुदायिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एक सशक्त मंच प्राप्त होगा. मौके पर परियोजना निदेशक आइटीडीए आलोक शिकारी कच्छप सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

